Kodular AIA File को Thunkable और Appybuilder में Import कैसे करे

Kodular, Thunkable और Appybuilder तीनों ही App Inventor Platform Similar है, इन सब Platforms पर हम Free में Apps बना सकते है. इन तीनों ही Platforms पर हमे अलग-अलग Component देखने को मिलते है जिसकी बजह से हम अपने Older AIA Project को दूसरे App Inventor Platform पर Migration करने के बारे में सोचते है.

kodular-ki-AIA-file-ko-import-kaise-kare

आपको पता ही होगा Kodular, Thunkable और Appybuilder का Born App Inventor के Through हुआ है इसलिए  AIA Project को एक दूसरे Platform पर Migrate कर सकते है. कुछ AIA Project तो दूसरे Platform पर Successfully Migrate हो जाते है लेकिन कुछ AIA Project में Component Not Found Error देखने को मिलता है.

Component Not Found Error आए या फिर AIA Import ना हो तब क्या करे? इस आर्टिकल की मदद से AIA File Import करने में काफी हद तक मदद मिलेगी आपको. ज्यादातर यह Issue तब आता है जब हम Kodular AIA File को Thunkable और Appybuilder में Import करते है. Kodular AIA File को Thunkable और Appybuilder में Import कैसे करे. सबसे पहले जानना होगा AIA File क्या होती है.

AIA File क्या होती है ? AIA File Kya Hai ?

App Inventor एक blocks-based programming tool है जिसकी मदद से App Create कर सकते है. App Inventor में जिस Application को हम बनाते है उसका जो Source Code होता है, यानि App का जो Project होता है उसे AIA File कहा जाता है. अगर आप अपने App Project किसी के साथ Share करने चाहते है तो Export AIA करके Project Export कर सकते है.

Kodular AIA Project को Thunkable और Appybuilder में Import कैसे करे

यह बात सिर्फ Kodular AIA Project पर ही लागू नहीं होती बल्कि हर एक App Inventor Platform पर लागू होती है. लोगों को सबसे ज्यादा issue तब Face करना पड़ता है जब Kodular AIA Project को Thunkable और Appybuilder में Import करते है. इसका बहुत Simple सा Solution है.

AIA Project Import ना होने की सबसे बड़ी बजह है Same Components Same का ना होना. Kodular में बहुत सारे ऐसे Components है जो Thunkable और Appybuilder में नहीं है. Kodular Project का Source Code (AIA) तो Export कर लेते हो, जब आप Thunkable और Appybuilder में Import करते हो तब Component Not Found Error आता है जिसकी बजह से AIA File open ही नहीं होती. Kodular जैसे Components जब Thunkable और Appybuilder में है ही नहीं तो Project Open कहा से होगा ?

Solution

इसका बहुत ही simple सा Solution है, अगर आपकी AIA Project में कुछ ऐसे Components है जो दूसरे Platform पर available नहीं है. मान लीजिए Kodular में Card Component है अब आप  Kodular AIA को Thunkable और Appybuilder में Import करोगे तो नहीं होगा क्योंकि Thunkable और Appybuilder में वो Components है ही नहीं.

आप चाहते है की AIA सही से Import हो तो सबसे पहले उन सभी Components को AIA से Remove करना होगा जिन्हें दूसरे Platform support ही नहीं करते. अगर आप सोच रहे हो ऐसा करने से आपका AIA Project खराब होगा तो इसके अलावा आपके पास कोई चारा भी तो नहीं है.

Kodular भी कई सारे Extension Support नहीं करता, जब भी आप दूसरे Platform की AIA File को Kodular में Imoprt करे तब इस बात का ध्यान रखे.ताकि आपकी AIA File सही से Import हो जाए.

In Conclusion

यह कोई Error नहीं होता बल्कि AIA Project में ऐसे Components के Codes होते है जिसे दूसरे Platform support नहीं करते. Project Import करने से पहले आपको उस Platform के Components का पता लगाना होगा कौन-सा support करता है, जो support नहीं करता उसे Remove करे. इसके अलावा आप कुछ नहीं कर पाएंगे.

अब आपको पता चल गया होगा Kodular AIA File को Thunkable और Appybuilder में Import कैसे करे. आपका कोई भी Question है तो इसे Comment Section में Comment करके पूछ सकते है, धन्यवाद.

इसे भी पढ़े

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Parhlad Suthar and founder of onlylearns.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *