Google Gmail Password Recover/ Reset करे इन 5 तरीकों से

क्या आप Gmail ID का password भूल गए? Gmail Password Reset/recover कैसे करे. Google account का password कैसे पता करे. इन दोनों ही सवालों के जबाब मैं आपको इसी आर्टिकल में देने वाला हूँ. Android mobile आजकल कौन use नहीं करता, Android एक mobile operating system है जिसे Google ने develop किया है. यही सबसे बड़ा कारण है कि Android Mobile में Google account का इस्तेमाल होता है.

google-gmail-id-ka-passowrd-recover-kaise-kare

अब नए Android Mobile में first time Google account login किए बिना आप मोबाइल को चला ही नहीं सकते. ऐसी condition में अगर आपका already google account है तो उसको login कर सकते है नहीं तो new Google account बनाना ही पड़ता है भले ही आपको Google/Gmail account की जरुरत ना हो.

Android Mobile में ऐसी बहुत सारी google services है जैसे Play store, Gmail, Google Drive etc. इन services को आप बिना Google account के access नहीं कर सकते. इसलिए Google account बनाना compulsory हो जाता है और ज्यादातर लोग सिर्फ Play store से apps download करने के लिए account बनाते है. Android Mobile में सिर्फ एक बार Google account login करना पड़ता है जिसके बाद आपको कभी भी Google account login करने की जरूरत ही नहीं पड़ती.  यही सबसे बड़ा कारण है की हम अपने google account/Gmail ID का password भूल जाते है.

अगर आप Gmail ID का इस्तेमाल करते है तो आपको पता ही होगा Google account का use बहुत जगह होता है. अगर आप Gmail ID का Password भूल गए तो कोई बात नहीं मैं आपको बताऊंगा how to reset/recover/forgot Google account/Gmail password step by step in Hindi. आप बहुत ही आसानी से अपने Gmail password recovery कर पाएंगे. कुछ लोग password के साथ-साथ Gmail ID भी भूल जाते है तो उनके लिए Gmail ID Recovery करने के बारे में भी बताऊंगा ताकि उन्हें नया google account create ना करना पड़े.

कई बार क्या होता है कि कुछ लोग अपनी Gmail ID भी भूल जाते है इसलिए सबसे पहले हम Gmail ID recovery करना सीखेंगे उसके बाद Gmail password recovery. दोनों ही step किए बारे में Detail में बताऊंगा. ताकि आप अच्छे से समझ सके.

  1. Gmail ID Recover कैसे करे 
  2. Google/Gmail ID का Password Recover कैसे करे

 

Google/Gmail ID Recover कैसे करे.

आपने कुछ समय पहले Gmail ID Create की थी और अब आप उस Gmail ID को भूल चुके है तो आप आसानी से Gmail ID recovery कर सकते है. लेकिन एक बात का ध्यान रखे Gmail ID recovery तभी कर पाएगे अगर आपने अपनी phone number or recovery email add की होगी. आसान भाषा में कहूँ तो जब आपने Gmail ID बनाई थी तब आपने अपना Mobile Number डालकर Verify किया था या नहीं. अगर आपने अपना Mobile Number Verify किया था तो वो नंबर अभी आपके पास होना चाहिए क्योंकि उस मोबाइल नंबर पर otp आएगा. आपके पास ये सब है तो आगे बढ़ सकते है नहीं तो मैं आपसे Sorry कहना चाहूँगा क्योंकि phone number or recovery email के बिना आप अपनी Gmail ID recovery नहीं सकते दोस्त.

Step 1: सबसे पहले आप Gmail Login Screen पर जाए और Forgot email? पर क्लिक करे.

forgot-google-gmail

Step 2: अब आप वो phone number or recovery email डाले जिनको आपने अकाउंट बनाते वक़्त या अकाउंट बनाने के बाद डाला था. दोनों में से कोई एक चीज डालकर Next पर क्लिक करे.Enter-your-phone-number-or-recovery-email

Step 3: अब एक और नया Page open होगा उसमे आपको वो First Name और Last Name डालना जो आपकी उस Gmail ID में था जिसे आप recovery कर रहे है. First Name और Last Name डालने के बाद Next पर क्लिक करे.

Enter-the-name-on-your-Google-Account

Step 4: Next Screen में आपको उस Mobile Number/Email ID पर verification code भेजने के लिए कहा जाएगा जो आपने Step 2 में डाली थी. verification code भेजने के लिए Next पर क्लिक करे.

Google-will-send-a-verification-code

Step 5: अब Mobile Number/Email ID पर जो verification code आया है उसके Enter the code में डाले और Next पर क्लिक करे.

Enter-the-codes

Step 6: verification code डालकर Next पर क्लिक करने के बाद आपको वो Gmail ID दिख जाएगी जिसे आप Recovery कर रहे थे.

Choose-an-account

Congratulation! अब आपकी सफलतापूर्वक Gmail ID Recover हो चुकी है. तो अब समझ गए होंगे Gmail ID Recovery कैसे करते है. अब हम जान लेते है How to recover Google Gmail Password.

Google/Gmail ID Password Reset/Forgot/Recover कैसे करे.

यह Step उन सभी Readers के लिए है जिनके पास Gmail ID तो है लेकिन पासवर्ड भूल गए है. Google password reset करने के लिए आपको काफी सारे option मिल जाते है. एक-एक करके मैं उन सभी options के बारे में बताऊंगा. Gmail का password भले ही आपको याद ना हो अगर आपके मोबाइल में वो Google account add है तो आपका काम और आसान हो जाएगा. तो बिना समय बरबाद किए आगे बढ़ते है.

Step 1: सबसे पहले आप Gmail Login पेज पर जाए. उसके बाद Email ID डालकर Next पर क्लिक करे.

Step 2: अब आप Forgot password? पर क्लिक करे.

gmail-password-reset

Gmail password reset करने के लिए google हमे काफी सारे विकल्प देता है. अब मैं आपको Gmail ID Password Forgot करने के अलग-अलग 5 Options के बारे में बताऊंगा. ताकि आप अपना Gmail password recovery कर सके. मैं आपको पहले ही बता चुका हूँ अगर आपके पास वो मोबाइल नंबर है जिससे आपने अकाउंट बनाया था. तो आप आसानी से Google password reset कर लेंगे.

1. Last Gmail Password
सबसे पहला option है Last password डालकर पासवर्ड रिकवर करना. इसमें क्या होता है कि यदि आपको पिछला कोई भी पासवर्ड याद हो तो Password Recover कर सकते है. सबसे पहले आप Last Pssword डाले उसके बाद Next पर क्लिक करे. Password याद नहीं है तो Try another way पर क्लिक करे.gmail-last-password

Next पर क्लिक करने के बाद नई स्क्रीन खुलेगी उसमे मोबाइल नंबर डाले जिससे आपने Google ID बनाई थी. आपको इस प्रकार •••••• •••36 का कुछ Hint मिल जाएगा. मोबाइल नंबर डालकर Send पर क्लिक करे. जब आप verification code डाल देंगे तो New Password डालने का option आ जाएगा.

2. Recovery Mobile Number
आप Try another way पर क्लिक करेंगे तो एक नया option खुलेगा उसमे आपको Recovery Mobile Number डालकर Verify करना है. उसके लिए सबसे पहले आप  your account •••••• •••36 के सामने जो मोबाइल नंबर है उसको पूरा डालकर Next पर क्लिक करे. Phone number Confirm करने के बाद आप अपना Gmail Password change कर सकते है. Recovery Mobile Number आपके पास नहीं है तो I don’t have my phone पर क्लिक करे.

recovery-mobile-number

3. When did you create this Google Account?
Google एक option यह भी देता है की आपने account create कब किया था ये बताकर भी आप अपना password reset कर सकते है. कई बार हमे exact date याद नहीं रहती, अगर आपको याद है कि आपने गूगल अकाउंट कौन-से Month और year में बनाया था तो आप select करके Next पर क्लिक करे. नहीं तो Try another way पर क्लिक सकते है.

When-did-you-create-this-Google-Account

4. Recovery Email
यह option Recovery Mobile Number जैसा ही है. इसमें एक फायदा होता है कि Mobile Number की जगह Email verify करनी होती है. By Chance आपका आपने मोबाइल नंबर बदल लिया है और उसे Google account में add करना भूल गए है तो ऐसी स्थिति में आप Recovery Email का use कर सकते है. ध्यान दे Recovery Email का option तभी आएगा जब आपने add किया होगा. अगर यह भी नहीं पता तो Try another way पर क्लिक करके दूसरा option तरी करे.

5. Google Help
अब आपके पास आखरी उम्मीद बचती है Google team से help. जब आप Try another way पर क्लिक करते जाएंगे तो सबसे Last में We need some time to review your request का option आएगा. इसमें आप Email ID डालकर Next पर क्लिक करे. एक बात का ध्यान रखे Email ID वही डालनी है जो आप चला रहे हो क्योंकि Google team आपसे contact करेगी. अगर आपकी किस्मत  ने साथ दिया तो आपको Mail आ सकता है Google team की तरफ से और Google account password recover कर सकते है.

google-help

Conclusion: मैंने आपको Gmail account password recovery करने के 5-way बताएं है.इ  I hope आपको Google account password recovery करने में मदद मिलेगी. 5 Option में से कोई एक option तो आपके लिए जरुर काम करेगा. इन 5 तरीको को आजमाने के बाद भी आप Google/Gmail ID password reset नहीं कर पा रहे है तो उम्मीद ना के बराबर ही समझो. क्योंकि यही 5 तरीके है जो आपको Google account password पता करने में मदद करेंगे. फिर भी आपका को सवाल या सुझाव है तो मुझे कमेंट करके जरुर बताएं ताकि मैं आपकी help कर सकू. I hope यह article आपको पसंद आया होगा. इस आर्टिकल को शेयर करना ना भूले ताकि किसी इंसान की मदद हो सके.

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Parhlad Suthar and founder of onlylearns.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *