Facebook Video Download कैसे करे, कंप्यूटर और मोबाइल दोनों में

Facebook Video Download Kaise Kare. आजकल Facebook तो हम सभी use करते ही है और तरह-तरह की activity करते रहते है. आप अच्छी तरह जानते है फेसबुक पर हम Photo, video और status share कर सकते है. सभी लोग अपनी पसंद के अनुसार Photo और Video facebook पर share करते हैं और उन्ही Facebook video को हम सब देखते है.

facebook-video-download-kaise-kare

कुछ Facebook Video हमे इतनी पसंद आती है कि उन्हें बार बार देखना पसंद करते है. यहाँ तक की हम उन Videos को download करना चाहते है. लेकिन Facebook ने हमे Video download करने का कोई option नहीं दिया है. जिसके चलते हम उस Facebook video को other platform पर share नहीं कर पाते.

Facebook एक ऐसा Social Media platform जो किसी भी इंसान को रातो-रात Popular बना सकता है. Facebook पर बहुत सारी Creative video भी देखने को मिलती है जिनको आप भविय में फिर से देखना पसंद करते हो. Facebook ने video download करने का तो नहीं पर video save करने का feature तो दिया है. इस feature से आप Facebook video को अपने अकाउंट में save करके रख सकते है जिससे आप कभी भी उस विडियो को देख सकते है. लेकिन इसमें एक समस्या है जिसने Facebook video share की है उसने विडियो delete करदी तो ?

इसलिए हम चाहते है की उस Video को Facebook में save ना करके video download किया जाए. आज मैं आपको बताऊंगा Facebook Video Download Kaise Kare. कैसे हम Facebook Video Ko Gallery Me Save कर सकते है.

तो चलिए अब जान लेते है Facebook Video Download Kaise Kare. मेरे द्वारा बताए गए Steps को Follow करके आप भी Facebook Se Video Download करना सीख जाएंगे.

Computer Se Facebook Video Ko Download Kaise Kare

वैसे तो Computer और Mobile दोनों में Url से video download करने वाली Method काम करेगी लेकिन फिर भी आपको दोनों के लिए अलग-अलग Method बताऊंगा ताकि आपको Facebook Video Download करने में दिक्कत ना आए. तो चलिए Friends सबसे पहले Computer के लिए सीख लेते है.

Login Facebook

सबसे पहले आप अपने Facebook account को login करे. अब आप जिस भी video को download करना चाहते है उसका url पता करना होगा. Facebook Video url पता करने के लिए वो विडियो खोले जिसको आप डाउनलोड करना चाहते है.

Show Video URL

अब आपको Download करने वाली विडियो मिल गई होगी. सबसे पहले Video पर Mouse का right click दबाए और Show Video URL पर क्लिक करे. अब आपके सामने video URL आ जाएगा उसको copy करे.

facebook-video-download

Go to Facebook Video Downloader Website

Facebook video download करने वाली बहुत सारी website है. मैं आपको 2 Popular और trusted website बता रहा हूँ जिनको आप इस्तेमाल कर सकते है.

मैं आपको fbdown.net से Facebook video download करके दिखाऊंगा.

सबसे पहले आप www.fbdown.net इस website पर जाए. विडियो का जो URL हमने COPY किया था उसको URL box में डाले और Download पर क्लिक करे.

facebook-se-video-download-kare

अब आपके सामने 2 option आएंगे Download Video in Normal Quality और Download Video in HD Quality. जिस Quality में आपको Facebook video download करनी है आप कर सकते है.

select-quality

यदि Download पर क्लिक करने के बाद Video new tab में open हो जाए तो विडियो पर right click दबाए और Save Video as पर क्लिक करके डाउनलोड करे. Video Download होना शुरू हो जाएगी.

Congratulation! अब आपको पता चल गया होगा Computer se Facebook Video Download Kaise Karte Hai. इस Method से आप Mobile में भी फेसबुक विडियो डाउनलोड कर सकते है.

Mobile Se Facebook Video Download Kaise Kare

URL से Video download करने की trick मैंने ऊपर बता दी है अब मैं आपको apps की मदद से Facebook Video Download करने के बारे में बताऊंगा. इस Method में आप 1 click से video download कर पाएंगे.

Step 1. सबसे पहले Google Play Store से Video Downloader for Facebook App install करे.

video-downloader-for-facebook

Step 2. App Open करने के बाद GO IT पर क्लिक करे.

Step 3. अब आपको BROWSE FACEBOOK पर क्लिक करना है और अअपने Facebook Account को login करना है.

browse-facebook

Step 4. Facebook ID को Login करने के बाद, आप जिस Video को Download करना चाहते हो उसपर Click करे. आपके सामने 2 Option आएंगे Watch और Download का, Download पर क्लिक करके Video Gallery में save कर सकते है.

watch-and-download

इस तरह आप आसानी से कोईभी Facebook Video download कर सकते है. ऊपर Right Corner पर 3 dot पर क्लिक करके Downloaded videos को देख सकते है.

Conclusion: उम्मीद करता करता हूँ अब आप Facebook Video को download करना सीख गए होंगे. मैंने आपको Facebook Se Video Download करने के 2 तरीके बताएं है आपको जो आसान लगे use कर सकते है. जानकारी अच्छी लगी तो इसे Share करना ना भूले. Thank You

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Parhlad Suthar and founder of onlylearns.com

4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *