Facebook Two Step Verification Enable Kaise Kare

Facebook-2-step-verification-enable

Hello Learners, Facebook two step verification Kya Hota Hai. Facebook two step verification enable kaise kare. How to enable facebook 2 step verification feature in Hindi. facebook two step authentication activate karne ke kya-kya fayde hai. ये सब आज मैं आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हूँ. वैसे तो facebook बहुत secure website मानी जाती है. लेकिन facebook के data को भी hackers hack कर लेते है. जाहिर तौर पर यह नहीं कहा जा सकता की फेसबुक खुद हमारा data किसी third party से share करता है.

सबसे ज्यादा data leak social media वेबसाइट का ही होता है. इसमें सबसे बड़ा Role API Key का भी होता है. इसमें क्या होता है कि किसी third party website को data access करने की permission दी जाती है. Ex. आपने fb पर बहुत बार देखा होगा कुछ ऐसी वेबसाइट बहुत ज्यादा viral होती है जो सिर्फ fun के लिए बनाई जाती है. जिसमे यह बताया जाता है की आपकी मौत कब होगी ? आप कब अमीर बनेगे ? आपके कितने बच्चे होंगे. ऐसी ही वेबसाइट कई बार हमारा हद से ज्यादा facebook data access कर लेती है. इनसे आप जितने बचकर रहे उनका आपके लिए फायदेमंद है.

Social media website कितनी भी Secure क्यों ना हो लेकिन फिर भी हैकर data access करने का कोई न कोई तोड़ तो निकाल ही लेते है. उसका सबसे बड़ा कारण loophole होता है. अब आप यह सोच रहे होंगे loophole का मतलब क्या होता है. आपको बता दूँ loophole किसी वेबसाइट की कमी, आसानी से डाटा चोरी करने का तरीका, वेबसाइट की कमी का फायदा उठाना. कई बार website Developers को अपनी वेबसाइट की कमी का पता नहीं चल पाता. लेकिन हैकर उसी कमी का फायदा उठाकर हमारा Personal Data चोरी कर लेते है.

बीते कुछ दिनों पहले ऐसा ही Facebook के साथ भी हुआ था. जिसमे Hackers ने लगभग 5 करोड़ लोगों का डाटा चुराया था और इस डाटा को चुनावों में इस्तेमाल किया गया था. आपको बता दूँ यह भारतीय लोगों का data नहीं था बल्कि अमेरिका के लोगों का personal data leak हुआ था.

कई बार Facebook जैसी सोशल मीडिया वेबसाइट का कसूर नहीं होता. बल्कि खुद User अपनी लापरवाही की बजह से अपना Facebook Account hack करवा लेता है. इसमें Phishing attack, Auto liker, unwanted link पर क्लिक करना. ऐसे बहुत से तरीके है जिससे आपकी Facebook Login ID और Password leak हो सकता है और आपका पता भी नहीं चलेगा. अगर आपने Facebook two step verification enable  कर रखा होगा तो आपका Facecbook account hack होने के बाद भी बच जाएगा. वो कैसे ? तो अब हम जान लेते है Facebook two step verification Kya Hota Hai ?

Facebook two step verification Kya Hota Hai.

अब हम facebook 2 step verification बारे में भी जान लेते है. What is facebook two step verification in Hindi? अब आपके मन में सवाल जरुर आया होगा Facebook two-step verification हमारे facebook account को hack होने से कैसे बचाएगा.  Facebook two step verification या Facebook two factor authentication आपके facebook account का सुरक्षा कवच होता है. इसमें क्या होता है कि अगर by chance किसी व्यक्ति को आपकी fb ID का पासवर्ड मिल जाता तो वो आपकी Facebook ID को login नही कर पाएगा. वो इसलिए की Facebook Login ID और Password डालने के बाद आपने जो facebook पर Mobile Number Register किया था उसपे 6 डिजिट का code आएगा और उस Code को डालने के बाद ही Facebook ID Login होगी.

यदि कोई दूसरा व्यक्ति आपकी Facebook ID Login करने की कोशिस करेगा तब आपके मोबाइल नंबर पर 6 Digit का code आएगा औरआपको पता चल जाएगा. आप तुरंत facebook password change करके अपना Facebook account hack होने से बचा लेंगे.

Facebook Two Step Verification Security Kaise Kaam Karti Hai.
इसके नाम से ही पता चल जाता है कि Facebook two step verification यानि Facebook ID login करने के लिए आपको 2 बार verification करना पड़ेगा. Facebook two factor authentication काम करने का logic बहुत ही आसान है. इसमें facebook ID login करने के 2 step बन जाते है.  1. सबसे पहले तो आपको Facebook Login ID और Password डालना पड़ेगा. यदि facebook ID और password सही है तब आपके फेसबुक पर Registered Mobile Number पर 6 Digit का OTP भेजा जाएगा. उस otp को डालने के बाद आपकी Facebook ID Successfully Login हो जाएगी.

यह जरुरी नहीं की Registered Mobile Number पर ही otp आए. अगर आप Facebook की Full Version app इस्तेमाल करते है तो उसमे भी facebook code generator का option होता है. उसका इस्तेमाल करके भी आप Facebook ID Login कर सकते है. आपको बता दूँ वो कोड सिर्फ 60 sec तक valid होता है. हर 60 sec के बाद facebook code generator code को regenerate कर देता है.

Facebook two-step verification Enable & Activate Kaise Kare.

Facebook two step verification turn on करना बहुत ही easy है. मैं आपको जो स्टेप बताऊंगा वो मोबाइल और कंप्यूटर दोनों के लिए लगभग same ही रहेंगे. मैं आपको सलाह दूंगा की सबसे पहले आप अपनी Facebook ID को Chrome Browser में login करे. उसके बाद के स्टेप कैसे फॉलो करने है उसके लिए आगे बढ़ते है.

1. Facebook Settings open करे
Facebook login करने के बाद आप इस https://www.facebook.com/settings link पर जाए.

2. Go to Security and login
Facebook settings page पर जाने के बाद Security and login पर क्लिक करे फिर Use two-factor authentication पर क्लिक करे.

Use-two-factor-authentication

3. Click on get started
Use two-factor authentication पर क्लिक करने बाद आपके सामने एक नया Page open होगा उसमे Get Started पर क्लिक करे. जैसे ही आप Get Started पर क्लिक करेंगे आपसे facebook का password डालने के कहा जाएगा. अगर पासवर्ड डालने का कोई option ना आए तब step 4 फॉलो करे.

4. Choose two-factor authentication option
Get Started पर क्लिक करके पासवर्ड डालने के बाद two-factor authentication Choose करना पड़ेगा. अब आपके सामने 2 option रहेंगे 1. Text Message 2. authentication app. अब मैं आपको दोनों का मतलब समझा  हूँ.

Text Message: अगर आप Text Message को select करोगे तब आपके मोबाइल नंबर पर कोड आएगा.

Authentication app: यदि आप Authentication app को select करोगे तब आपको Authentication app  इनस्टॉल करनी पड़ेगी. उसमे थोड़ी-थोड़ी देर बाद Authentication Code change होता रहता है.

मैं यहाँ Text Message को select कर रहा हूँ.  मैं चाहता हूँ जब भी फेसबुक लॉगइन करू तब मेरे मोबाइल नंबर पर authentication code आए. एक बात का ध्यान रखे आप वो ही नंबर use करे जो आपके पास रहता है. Use a Diffrent Number पर क्लिक करके आप दूसरा नंबर add कर सकते है जो हमेशा आपके पास रहता है.

two-factor authentication option select करने के बाद next पर क्लिक करे.

5. Verify Mobile Number
Next पर क्लिक करने के बाद आपके Mobile Number पर 6 Digit का एक कोड भेजा जाएगा उसको डालकर Next पर क्लिक करे. ध्यान रहे जिस मोबाइल नंबर पर कोड आया है वो आपके पास होना  चाहिए. अगर फिर भी आपके पास code नहीं आया है तब Resend code पर क्लिक करे. हो सकता जैसे ही आप Next पर क्लिक करेंगे आपसे facebook password डालने के लिए बोला जा सकता है.

6-digit-code-verify

6. Facebook two-step verification turn on
Two-factor authentication is on में सबसे पहले On करे. Option On करते समय facebook password डालकर confirm करना है. सबसे last में Finish पर क्लिक करे.

Facebook-two-step-verification-turn-on

अब Facebook two-step verification turn on हो गई है. अब आप अपनी Facebook ID लॉगइन करके देख सकते है. अब हम सिख लेते है Recovery codes को Set up कैसे करे

Recovery codes को Set up कैसे करे
कई बार क्या होता है कि हमारा फ़ोन हमारे पास नहीं होता या फ़ोन बंद हो गया ऐसी स्थिति में आप Recovery codes की मदद से two step verification कर पाएंगे. चलिए जान लेते है इनको कैसे Set up करते है.

1. सबसे पहले Set up पर क्लिक करे.

2. Facebook ID का पासवर्ड डाल कर confirm करे

3. Get Codes पर क्लिक करे.

4. अब आपके सामने 10 Recovery codes आ जाएँगे जिनको आप Facebook ID लॉगइन करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हो. Get New Codes पर क्लिक करके New Recovery codes generate कर सकते हो.

get-new-codes

इन Codes को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. जहा आप 6 digit का कोड डालते है वहीं कोड डालना है. आपको बता दूँ यह कोड 8 डिजिट के होते है और आप एक कोड को सिर्फ एक बार इस्तेमाल कर सकते है. एक बार स्तेमाल करने के बाद Recovery codes expire हो जाएगा.

Conclusion: I hope Facebook two step verification कैसे enable करे. Facebook 2 step verification को कैसे इस्तेमाल करे. इसके बारे में आप अच्छे से सीख पाए होंगे. Facebook two factor authentication का इस्तेमाल करके facebook account को किसी भी  दूसरे device में login होने से रोक सकते है. अगर आपको किसी भी तरह की समस्या आए तो कमेंट करके पूछ सकते है. आर्टिकल पसंद आया तो शेयर करना ना भूलें. धन्यबाद

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Parhlad Suthar and founder of onlylearns.com

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *