Facebook Post Ki Notification Ko Band Kaise Kare

turn-off-facebook-post-notifications

Facebook Post Ki Notification Ko Band Kaise Kare: Facebook का use तो आप करते ही होंगे और Facebook में जब हद से ज्यादा Facebook Post Notification आने लगती हैं तो हमें बहुत ज्यादा irritate करती है | हमे गुस्सा तो बहुत आता है उस वक़्त लेकिन गुस्से को Control में करना पड़ता हैं. ऐसा सिर्फ आपके साथ नहीं बल्कि हर Facebook user के साथ होता है. Facebook Post Notifications से हर कोई परेशान होता हैं. इस Article में आपको बताऊंगा कि unwanted Facebook Post Notification को कैसे turn off या Stop कर सकते हैं और फिर आप unwanted Facebook Notification से परेशान नहीं होंगे |

Facebook Post Notification Kya Hai ?

जब भी आपका कोई दोस्त आपको Status या Photo tag करता हैं तो आपको Notification आती है. सिर्फ इतना ही नहीं जब कोई भी उस Photo को Like & Comments करता हैं तब भी आपको Notification आती है. ऐसी Condition में हमारी तो बेंड बज जाती हैं | कुछ हमारे निजी Person होते हैं जिन्हें हम बोल भी नहीं सकते की आप मुझे Status या Photo Tag मत करो. ऐसी Situation में हम क्या करे ? की हमे कोई Tag भी करे लेकिन हम बिलकुल परेशान भी ना हो. कुछ लोग तो Comments ही नहीं करते Notification डर के कारण. कई बार क्या होता है की हम Group join कर लेते है और Posts पर Comments कर देते हैं. लेकिन बाद में वो Post हमे Notification से परेशान करने लगती हैं. अगर आप इसी Problem से परेशान हैं तो अब आप दिल खोल कर कमेंट्स कर सकेगें दोस्तों के Photos पर.

Facebook Post Ki Notification Ko turn off Ya Band Kaise Kare ?

अगर आप Fb Computer में चलाते हैं तो ये Step Follow करे और Smartphone users नीचे वाली Method Follow करे.

1.) सबसे पहले आप वो Post Open करे जिसकी आप Notification बंद करना चाहते हैं. उसके बाद आप Post Option पर Click करे और turn off notifications for this post पर Click करके नोटिफिकेशन बंद कर सकते हैं, सही से समझने के लिए Screenshot देखे.

turn-of-notification-for-this-post

2.) यह दूसरा तरीका है Computer users के लिए. अगर आपके पास पहले से Notification आई हुई है. नोटिफिकेशन के ऊपर Mouse लेकर जाएँ, 3 icon दिखेगे उस पर क्लिक करे. फिर Turn off notifications about this post पर Click करे. बस हो गया आपका काम.

fb-suchna-band-karne-ka-dusra-tarika

Mobile Mein Facebook Post Notification Ko Kaise Stop Kare ?

अगर आप Smartphone में Facebook चलाते है तो यह जानकारी आपके लिए ही है. सबसे पहले आप फेसबुक एप्लीकेशन में पोस्ट Open करे जिस पोस्ट की नोटिफिकेशन आप बंद करना चाहते है फिर Post Menu icon पर Click करे जैसा image में दिखाया गया है. उसके बाद turn off notifications for this post पर क्लिक करे. बस आपको इतना ही करना है. अब आपको उस पोस्ट की कोई भी नोटिफिकेशन नहीं आएगी. जिस भी पोस्ट की नोटिफिकेशन बंद करनी हो तो यह Method use करे. अगर आप फिर से नोटिफिकेशन चालू करना चाहते है तो यही Method दोहराए.

Calculation:
उम्मीद करता हूँ Facebook Post Notification को बंद करने के बारे में बिस्तार से जानकारी मिली है. हमेशा की तरह यह जानकारी भी आपके लिए Helpful रही होगी. अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट्स करके जरुर पूछे. अगर वाकई आपको इस Article से Help मिली है तो Please Share करना ना भूले. धन्याबाद मिलते है अगले आर्टिकल में.

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Parhlad Suthar and founder of onlylearns.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *