Email Kaise Bhejte Hai ? Puri Jankari Hindi Me !

Email-Kaise-Bhejte-Hai

क्या आप जानते है Email Kaise Bhejte Hai ? Email Kaise Send Karte hai ? आज हम इसके बारे में विस्तार से जानेगे. आज का दौर Technology का दौर है और Technology इतनी तेजी से बढ़ रही है कि इसका हम अंदाजा भी नहीं लगा सकते. पहले हमें कोई Message भेजना होता तो चिट्ठी का Use किया करते थे. लेकिन Technology के आगे बढ़ने से इंसान की मेहनत और Time दोनों की बचत हुई है. चिट्ठी का स्थान आजकल E-mail ने ले लिया है और Normal इंसान से लेकर Business man तक E-mail का उपयोग करते हैं. सबसे खास बात यह है कि किसी भी बात की E-mail के माध्यम से सूचना या कोई Notes, Document, Image और किसी भी तरह का Document बहुत ही कम समय में एक-दूसरे व्यक्ति को भेज सकते हैं. तो आप सोच सकते है की कितनी Fast Service है.

लेकिन आज भी बहुत सारे लोग हैं जो E-mail के बारे में नहीं जानते . Android smartphone के आने से लोगों को Gmail के बारे में जानकारी मिली. क्योंकि Play Store में बिना Account बनाए आप कोई भी Application Download नहीं कर सकते. इसलिए उम्मीद है कि आपका भी Gmail Account जरूर होगा. अगर आपको भी E-mail भेजना नहीं आता तो आप इस सरल लेख को पढ़कर E-mail भेज पाएंग.

जब भी आप कोई Job के लिए या किसी और चीज के लिए Apply करते हैं तो आपसे आपकी E-mail ID जरुर मांगी जाती है. वह E-mail ID आपको सूचना देने के लिए मांगी जाती है. मान लीजिए आपके मोबाइल में Network नहीं है अगर दूसरा इंसान आपको सूचना देना चाहेगा तो आपसे Contact नहीं कर पाएगा, अगर आपने अपनी E-mail ID दी होगी तो वह इंसान शायद आपको E-mail कर दे, और जो आपने From Apply किया था वो Mail शायद आपके E-mail ID पर भेज दी जाए. इस प्रकार आपका काम और भी आसान हो जाता है.

अगर आप अपनी E-mail ID रोजाना check नहीं कर सकते तो 1-2 दिन में एक बार खोलकर जरूर देखनी चाहिए. कहीं किसी का important Mail तो नहीं आया ?

Email Kaise Bheje? How To Send Email in Hindi ?

Email भेजने के लिए हम Google के Product Gmail का Use करने वाले हैं. क्योंकि Gmail पर आपका पहले से Account होगा. इसको इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है. इस Article में आपको Gmail से Email भेजने के बारे में बताऊंगा. Mobile और Desktop दोनों तरीको के बारे में बिस्तार से समझाने का प्रयास करूँगा.

Computer Se Email Kaise Bhejte Hai ?

  STEP #1 
सबसे पहले आप mail.google.com पर जाएं और अपनी Gmail ID को Login करें |

  STEP #2 
Gmail ID Open करने के बाद Compose पर Click करें |

email-kaise-send-kare

  STEP #3 
Compose  पर क्लिक करने के बाद एक पॉपअप खुलेगा. स्क्रीनशॉट देखकर आपको कुछ समझ आया होगा. कहां क्या-क्या डालना है.

email-kaise-type-karte-hai-email-bhejne-ke-liye

(1) Recipients में आपको उस इंसान की इमेल ID डालनी है जिसे आप ईमेल भेजना चाहते हैं |

(2) Subjects मैं आपको ईमेल का Title डालना है ताकि Email Receive करने वाले इंसान को पता चल सके कि
ईमेल किस बारे में है. Title को Simple भाषा में Heading भी कह सकते है.

( 3) 3. नंबर में आपको अपनी Email Type करनी है जो भी आपकी Problem है, या फिर कोई Text लिखकर भेजना चाहते हैं, तो आप इसमें लिख सकते हैं. यह Main Area है Text लिखने का जो Receive करने वाले को दिखाई देगा.

(4). इसमें आप text का Format Change कर सकते हो जैसे Bold, Italic, underline और Font को छोटा बड़ा कर सकते हैं.

(5). इसमें आप किसी भी File को attachment कर सकते हैं जैसे Music, videos, PDF File, Notepad file, Excel file आप जो भी attachment करना चाहते हैं तो इसमें attach कर सकते हैं.

(6). इसमें आपको Google Drive का Option मिलता है. अगर आपकी कोई File Google Drive में पड़ी है तो आप Attach कर सकते हैं.

(7). अगर आप Mail में image का उपयोग करना चाहते हैं तो 7 नंबर वाले Icon से image insert कर सकते हैं.

(8). अगर आप किसी भी Website का Link देना चाहते हैं तो आप 8 नंबर पर दिखाए गए icon से Link को Add कर सकते हैं.

(9). अगर आप Emoji के शौकीन है तो आप E-mail में Emoji भी Add कर सकते हैं जैसे आप WhatsApp में use करते हैं.

(10). 1 से लेकर 9 तक के सभी Tools आपको ईमेल का Format अच्छा बनाने के लिए दिए गए हैं. सबसे Last वाला Option Send का है, अगर आपने अपनी E-mail लिख दी है तो Send button पर Click करके ईमेल को भेज सकते हैं.

Mobile Se Email Kaise Bhejte Hai ?

Mobile से Email भेजने के लिए आप Gmail Applications का use करें अगर आपके मोबाइल में पहले से Gmail Applications नहीं है. तो आप Google PlayStore से Gmail लिखकर Search करें और installs करें.

फोटो के अनुसार नंबर एक पर Click करके आप Menu Bar में आप Settings कर सकते हैं जैसे ईमेल बदलना, Sent, Received हुई ईमेल को देखना और भी बहुत कुछ. दूसरे नंबर पर Click करके आप ईमेल लिख सकते हैं.

Mobile-se-email-kaise-bhejte-hai

(1). इसमें आप अपनी E-Mail ID डालें. अगर आपके पास दो E-mail Account है तो Arrow के Button पर Click करके Select कर सकते हैं.

email-bhejne-ke-liye-setting-kaise-kare

(2).  नंबर दो में आपको उस इंसान की E-mail ID डालनी है जिसको आप E-mail भेजना चाहते हैं.

(3). Subject में आपको Email का Title डालना है जैसे E-mail Receive करने वाले इंसान को Email का Title क्या दिखना चाहिए.

(4). Compose Email पर क्लिक करने से आपके सामने ईमेल टाइप करने का Option खुल जायेगा. जो भी Email आप किसी इंसान को लिखकर भेजना चाहते हैं. वह सब कुछ Compose Email में आपको टाइप करना है |

(5.). 5 नंबर icon पर आप Click करके File को Attachment कर सकते है जैसे PDF फाइल, एक्सेल फाइल, म्यूजिक, वीडियो इत्यादि |

(6). सबसे Last icon Arrow का होगा उस पर क्लिक करके आप Email Send कर सकते हैं |

अब आपने सीख लिया है Email Kaise Bhejte Hai ? अगर अब भी आपका कोई भी सवाल है तो Comments करे. जानकारी पसंद आई तो Share करना ना भूले.

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Parhlad Suthar and founder of onlylearns.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *