ब्लॉग (Blog) क्या होता है, What is Blog in Hindi

क्या आप जानते है “ब्लॉग (Blog) क्या होता है ? ब्लॉग्गिंग (Blogging) क्या होती है ? ब्लॉगर (Blogger) क्या होता है ? Blog कौन बनाता है ?” जब आपने पहली बार Blog नाम सुना तब आपको अटपटा जरुर लगा होगा. आखिर ब्लॉग होता क्या है और लोग Blogging क्यों करते है.

blog-kya-hota-hai

मुझे पता है Blog को लेकर आपके मन में काफी सारे सवाल हो सकते है. जब आप Google पर “What is Blog in Hindi” search करोगे तो बहुत सारे result देखने को मिलेंगे जाएंगे सभी ने अपनी-अपनी भाषा में Blog की परिभाषा (definition) बताई है.

मैं आपको आसान भाषा में ब्लॉग के बारे में बताने का प्रयास करूँगा. जानकारी के लिए आपको बता दूँ अभी आप यह पोस्ट पढ़ रहे है यह ब्लॉग पर ही पढ़ रहे है. तो चलिए इसके बारे में बिस्तार से जान लेते है.

ब्लॉग (Blog) क्या होता है ? ब्लॉग (Blog) का क्या मतलब होता है ?

आज से लगभग 20-25 साल पहले की बात की जाए तो लोग डायरी, पत्रिका में महत्वपूर्ण बातें लिखते थे और शेयर किया करते थे. लेकिन इस तक limited लोगो की पहुँच होती थी और यह offline होती थी. आज उसी डायरी ने इन्टरनेट की दुनिया में जगह बना ली है जिसे हम “ब्लॉग (Blog)” कहते है.

ब्लॉग एक तरह से वेबसाइट ही होती है जिस पर blog owner अपने विषय के अनुसार हर दिन कुछ नया डालता रहता है. जिस प्रकार लोग डायरी में अपनी दिनचर्या और घटित घटना के बारे में कहानियां लिखते थे. यह चीज पहले offline थी, लेकिन अब इन्टरनेट के माद्यम से इन्हें कोई भी कहीं भी पढ़ सकता है.

हिंदी भाषा में ब्लॉग को चिट्ठा और ब्लॉग लिखने को चिट्ठाकार (ब्लॉगर) कहा जाता है. ब्लॉग को हम ऐसा Source कह सकते है जहा पर हर-रोज कुछ ना कुछ नया सीखने को मिलता रहता है. आज की Blogging Technic advanced हो चुकी है जसकी मदद से text के साथ-साथ Photo, Audio और Video भी add कर सकते है.

आसान भाषा में कहूँ तो ब्लॉग एक Online डायरी है जिसमे हम वो बाते लिखते है जिन्हें लोग पढना पसंद करते है या लोगो के काम आने वाली चीजे. आजकल आपको  इन्टरनेट पर बहुत प्रकार के Blogs मिल जाएंगे जहाँ आप अपने पसंद की चीजें पढ़ सकते है. जैसे आपने Google पर लिखा “Blog क्या होता है ?” अब आपने किसी एक Blog को खोल कर पढ़ लिया.

Blog को भी एक डायरी की तरह लिखा जाता है जैसे न्यूज़ Blog में हर घंटे में नई-नई न्यूज़ डाली डाली है. इन्टरनेट पर हम जिस डायरी को Online पढ़ते है उसको “ब्लॉग कहते है” अब आप अमझ गए होंगे ब्लॉग क्या होता है .

इन्टरनेट पर आपको जितना भी ज्ञान पढने को मिलता है वो सब Blog के माध्यम से ही मिलता है. हाँ मानता हूँ आप इस Blog को वेबसाइट कहते होंगे लेकिन इसे ब्लॉग (Blog) के नाम से जाना जाता है.

Blog की शुरुआत

Blog शब्द की शुरुआत अंग्रेजी भाषा के “weblog” शब्द से हुई. weblog नाम 17 दिसंबर 1997 को Jorn Barger ने दिया, जिसे बाद में Peter Merholz ने इस नाम को तोड़कर weblog से Blog नाम रख दिया. आज ब्लॉग नाम इन्टरनेट पर बहुत popular हो गया है. शुरुआत में ब्लॉग simple पेज की तरह होते थे. बढती तकनीक के कारण इनका Design काफी आकर्षक हो गया और आजकल के ब्लोग्स हमे बिलकुल एक वेबसाइट की तरह लगते है.

ब्लॉग्गिंग क्या होती है ? Blogging Kya Hai ?

Blog का मालिक blog पर जो भी activity करता है जैसे आर्टिकल डालना समय-समय पर update देना, उसकी देख रेख करना ये सारा काम Manage करने को ही ब्लॉग्गिंग कहते है. किसी ड्राईवर के द्वारा गाड़ी चलाने के काम Driving कहा जाता है, यहीक उशी प्रकार Blog मालिक (Blogger) के द्वारा ब्लॉग पर किया गया काम Blogging कहलाता है.

Blogger का काम Blog पर पोस्ट डालना और ब्लॉग की देख रेख करना होता है. आजकल लोग Blogging करके अच्छे खासे पैसे भी कमा लेते है जिससे उनकी ब्लॉग्गिंग करने में रूचि ओर ज्यादा बढ़ जाती है. आजकल बहुत सारे Blogger नौकरी करने की बजाय Blogging करते है क्योंकि वो Blog से भी अच्छी खासी कमाई कर लेते है.

ब्लॉगर क्या होता है ? Blogger Kya Hai ?

आमतौर पर Blogger के 2 मतलब निकलते है, एक तो है Blogger Platform है जहाँ पर हम मुफ्त में Blog बना सकते है और दूसरा मतलब वो इंसान जो ब्लॉग को चलाता है, यहाँ हम बात कर रहे है ब्लॉग को Manage करने वाले इंसान की. आसान भाषा में कहूँ तो Blog और आर्टिकल लिखने वाले इंसान को Blogger कहा जाता है.

जिस प्रकार गाड़ी चलाने वाले इंसान को ड्राईवर कहा जाता है, ठीक उसी प्रकार Blog को Maintain करने और चलाने वाले इंसान को ब्लॉगर (Blogger) कहा जाता है. अगर आप एक ब्लॉग बना कर चलाएंगे तो आपको भी ब्लॉगर कहा जाएगा.

Blog की पहचान कैसे करे

आजकल हर एक बड़ी वेबसाइट के अंदर एक ब्लॉग बनाया हुआ होता है जसकी मदद से user को guide किया जाता है. Blog में सिर्फ आपको आर्टिकल पढने को मिलते है, जब भी आप किसी ब्लॉग को खोलेंगे तो आपको सिर्फ पोस्ट ही दिखाई दे तो समझ जाना यह ब्लॉग है, जैसे आप मेरे ब्लॉग onlylearns.com को देख सकते है यह भी एक ब्लॉग है.

आजकल ब्लॉग का design इतना attractive बनाया जाता है जिसे देखने पर वेबसाइट ही लगती है. ज्यादातर Blog पर Comment system और Email subscriber Box लगा होता है जिसकी मदद से reader को Email पर पोस्ट की सुचना मिल जाती है. ब्लॉग पर पोस्ट Publish लारने वाले का नाम और Date भी मिल जाती है जिससे हमे पता चल जाता है आर्टिकल कब लिखा गया और किसने लिखा.

2009 से पहले एक व्यक्ति ही उस ब्लॉग को चलाता था लेकिन अब कुछ लोग मिलकर 1 ब्लॉग बनाते है और उसको अच्छे से चलाते है. आपने अक्सर देखा होगा न्यूज़ ब्लॉग में बहुत सारे writter होते है जो पोस्ट publish करते है. इस प्रकार आप ब्लॉग (Blog) की पहचान कर सकते है.

ब्लॉग (Blog) बनाने के फायदे – Advantage of Blog

ब्लॉग बनाने से हमे नुक्सान की तो कोई गुंजाईश ही नहीं होती बल्कि फायदा ही होता है.

  1. इन्टरनेट पर अपना ज्ञान बाँट सकते है.
  2. ब्लॉग से हम पैसे भी कमा सकते है.
  3. इन्टरनेट की दुनिया में अपनी पहचान बना सकते है.
  4. ब्लॉग्गिंग से हमे बहुत कुछ नया सीखने को भी मिलता है.
  5. हमारे Writting skills में सुधार आता है.
  6. नए-नए लोगो से रूबरू होने का मौका मिलता है

ब्लॉग किस Platform पर बनाए

ब्लॉग्गिंग करने लिए आपको कई सारे Platfarm मिल जाते है लेकिन मैं यहाँ उन 2 Platfarm के बारे में बताऊंगा जिनको सबसे ज्यादा लोग इस्तेमाल करते है और use करना भी आसान है. फिलहाल दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले Blogging platform Blogger और WordPress है.

Blogger : Blogger Free ब्लॉग बनाने के लिए सबसे Best और Popular Platform है. यह Google का Product है. Blogging सीखने के लिए ज्यादातर लोग Blooger पर ही Blog बनाते है. इसको इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है और सबसे बढ़िया बात है की यह बिलकुल फ्री है. आप Blog बनाकर इससे पैसे भी कमा सकते हो.

WordPress : ब्लॉग्गिंग के मामले में WordPress एक जाना माना platform है. Professional blogger इसको सबसे ज्यादा use करते है. यह एक Powerful CMS (content management system) है. वर्डप्रेस की शुरुआत 27 मई 2003 को इनके इसके Founder Matt Mullenweg और Mike Little ने की.

यह Platform Free, Paid और Self Hosted Blog तीन प्रकार की सुविधा प्रदान करता है. आप अपनी जरुरत के अनुसार Blog बना सकते है.

Free Blog : आप वर्डप्रेस पर मुफ्त में ब्लॉग बना तो सकते है लेकिन उस पर custom domain use नहीं कर सकते और ना ही उससे कोई कमाई कर सकते. अगर आप Blogging सीखना चाहते है तो फ्री प्लान का use कर सकते है.

Paid Blog : Paid plan का इस्तेमाल करके आप एक जबरदस्त Blog बना सकते है. इसमें आप Custom domain के साथ-साथ advertisement लगाकर कमाई भी कर सकते है.

 Self-hosted Blog: Wordpress Self-hosted एक Open source platform है जिसकी मदद से आप अपना ब्लॉग जहाँ चाहे वहां setup कर सकते हो. इसमें आपको Full control और Powerful CMS (content management system) मिलता है. इसके लिए आपको थोड़ी बहुत technical knowledge होनी चाहिए क्योंकि इसमें आपको सब कुछ खुद ही setup करना पड़ता है.

इसका इस्तेमाल कर आप एक बढ़िया वेबसाइट भी बना सकते है क्योंकि इसमें सब कुछ आपके ऊपर निर्भर करता है कैसी वेबसाइट/ब्लॉग बनाना चाहते है.

Conclusion : दोस्तों, “ब्लॉग (Blog) क्या होता है ? ब्लॉग्गिंग (Blogging) क्या होती है ? ब्लॉगर (Blogger) क्या होता है ? Blog कौन बनाता है ?” इन सबके बारे में आपको अच्छे से जानकारी मिल गई होगी. आप Blog start करने के लिए Blogger और WordPress में से किसी एक platform का use कर सकते है.

अगर आपको ब्लॉग्गिंग के बारे ज्यादा पता नहीं और ब्लॉग बनाना चाहते है तो ब्लॉगर पर नया ब्लॉग शुरू कर सकते है, बाद में आप इसे blogger से wordpress पर migration भी कर सकते है. दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको जानकारी अच्छे से समझ आई होगी. जानकारी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरुर करे धन्यबाद.

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Parhlad Suthar and founder of onlylearns.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *