Budget के हिसाब से Best Laptop कैसे खरीदे

आजकल हर कोई बढ़ती टेक्नोलॉजी का उपयोग कर रहा है, कोई अपने आपको टेक्नोलॉजी से जुड़े रहने तो कोई टेक्नोलॉजी के साथ साथ उन चीज़ों को सीखने में ताकि वो पीछे ना छूट जाए. आप भी इंटरनेट पर अपने इस सवाल का जवाब ढूंढते होंगे कि अपने लिए बेहतरीन लैपटॉप कैसे पता करें कौन कौन से वो चीज़े है, जिन्हें हमे ध्यान में रखकर अच्छा लैपटॉप चुन सकते है .आजकल मार्केट में हर तरह के गैजेट उपलब्ध है, उन्हें देखने के बाद उसकी कीमत और रेंज के बारे में अंदाज़ा आपको नही लग पाता होगा और आप जो चीज़े खरीद रहे है वो आपके लिए सही है या नही ,मतलब की इस रेंज के हिसाब से इस गैजेट का कीमत क्या होना चाहिए और फला उस रेंज की कीमत क्या होनी चाहिए। तो आपको निराश होने की जरूरत नही हम आपको कुछ उन चीज़ों से अवगत कराते है जिन्हें जानकर आप आसानी से अपने लिए बेहतरीन लैपटॉप सही रेंज और औसतन सही कीमत पता कर लेंगे.

budget-ke-according-badhiya-laptop-kaise-kahride

आप बेहतरीन लैपटॉप किस काम के लिए चुनना चाहते है?
अगर आपने तय कर लिया है कि फला इस काम या इस चीज़ के लिए लैपटॉप लेना चाहते है तो पहला स्टेप होता है कि किस काम के लिए बेहतरीन लैपटॉप चुन रहे है. आपको पहले तय करने की जरूरत है आप इसे एंटरटेनमेंट,स्टडी या आफिस वर्क किस लिए लेना चाह रहे है। हम में से बहुत ऐसे है जो सिर्फ ऑडियो वीडियो और थोड़ा इंटरनेट का उपयोग करने के लिए लेते है, कुछ संख्या में हम में से ऐसे है जो कोडिंग वेबसाइट डेवलोपमेन्ट एप्लीकेशन डेवलोपमेन्ट के लिए चुनना चाहते है. कुछ ऐसे है जो हाई परफॉर्मेंस गेमिंग लैपटॉप चुनना चाहते है। इन सभी चीज़ों के जानने के बाद बारी आती है प्रोडक्ट स्पेसिफिकेशन की फला आपके इस लैपटॉप में क्या क्या चीज़े होनी चाहिए तो आपको मिस्टर परफेक्टनिस्ट की तरह हर काम को करने में साथ दे।
लैपटॉप स्पेसिफिकेशन ।।

ऑपरेटिंग सिस्टम-
आपको जब पहले से तय कर चुके है कि इस जरूरत के हिसाब से लैपटॉप लेना है तो पहला पड़ाव होता है ऑपरेटिंग सिस्टम पता करना, वैसे देखा जाए तो विंडोज मैक और लिनक्स तीन ऐसे आपरेटिंग सिस्टम है जो आजकल मुख्य रूप से ज्यादा उपयोग किया जाता है। वैसे अगर आप आफिस काम या प्रोफेशनल काम के लिए लेना चाहते जैसे माइक्रोसॉफ्ट आफिस के कुछ प्रोडक्ट उपयोग करते है तो आपके लिए विंडोज आपरेटिंग सिस्टम लैपटॉप सही रहेगा, मौजूदा समय में विंडोज 10 अपने बेहतरीन फीचर्स के दुनियाभर में मशहूर है। कुछ चीज़ों के लिए आप मैक सिस्टम वाला भी ले सकते है लेकिन आपको वो सभी चीज़े मैक सिस्टम पर नही मिल पाएगी जो आपको विंडोज के लिए आसानी से उपलब्ध है. अगर आपको तकनीक की समझ है तो लिनक्स का चुनाव कर सकते है, यह भी एक अच्छा सिस्टम है अगर आपको तकनीकी चीज़ों को समझ है तो आपके लिए ये भी अच्छा आपरेटिंग सिस्टम साबित हो सकता है।

स्क्रीन साइज-
अब आपके सामने दूसरी कड़ी स्क्रीन चुनना है स्क्रीन का मतलब ये नही लैपटॉप को देखकर स्क्रीन चुने यह भारी भी हो सकता है हल्का भी अच्छी डिस्प्ले वाला लैपटॉप एक बेहतरीन कम्प्यूटिंग एक्सपेरिएंस देता है. इसलिए आपको स्क्रीन रेवोल्यूशन को प्राथमिकता देनी है। अगर आप आफिस या स्टडी के लिए स्क्रीन साइज देख रहे है तो आपके लिए क्रमशः 15.6 और 14 इंच का लैपटॉप सही हो सकता है। अगर आप ज्यादा सफर करते है तो आपके लिए 12- 13 इंच तक का लैपटॉप चुनना सही होगा।

प्रोसेसर और रैम-
अब आपको बेहतरीन लैपटॉप चुनने के सही चेक पॉइंट प्रोसेसर और रैम का होना है. प्रोसेसर यानी कि आपके लैपटॉप के सभी सिस्टम को आरामदायक काम दे सके बिना रुके आपका काम तेजी से होता रहे, आजकल इंटेल के प्रोसेसर मार्किट में ज्यादा स्थान बनाये हुए है। और रैम यानी कि कोई भी प्रोग्राम आसानी से लोड कर सके. जैसा कि हमने पहले ही बताया है कि इंटरटेनमेंट के लिए i3 और 2 Gb रैम ठीक है। आफिस या स्टडी के लिए i3 या i5 दोनों में से किसी का भी चुनाव कर सकते है और रैम 4Gb इन चीज़ों के लिए काफी है। हैवी गेमिंग करने के लिए 8 Gb रैम और i7 प्रोसेसर लेना सही रहेगा.

स्टोरेज (हार्ड ड्राइव)
अब आपके सामने स्टोरेज की बात आती है तो नॉर्मली आजकल i3 के हर लैपटॉप में 500Gb से 1Tb तक हार्ड ड्राइव मिलता है। जरूरत के हिसाब से आप तय कर सकते है कि आपको कीतना स्टोरेज की जरूरत है और आशा है आप खुद आसानी से चुन सकते है।

ग्राफिक कार्ड-
ये भी एक लैपटॉप का एक जरुरी चीज़ों में से एक है गेमिंग या हैवी उपयोग के लिए आपको ग्राफ़िक कार्ड के बारे में सोचना चाहिये वैसे तो आजकल हर 4Gb रैम वाले और इससे ऊपर के रैम वाले लैपटॉप में ग्राफ़िक कार्ड इनबिल्ट आता है लेकिन आपको इस चीज़ पे काफी ध्यान देने की जरूरत है।

बैटरी-
अब आपके लैपटॉप की किडनी के नाम से जाने जानी वाली बैटरी सबसे बड़ी चीज है, ये तो सबको पता है कि ज्यादा बैटरी बैकअप म चुनाव करना है, सस्ते लैपटॉप में बैटरी की लाइफ कुछ कम होती है जबकि कुछ में औसतन होती है। अगर हम सेल्समैन या लैपटॉप पर स्पेसिफिकेशन में लिखा हो कि इस लैपटॉप की बैटरी बैकअप 8-10 घण्टे है तो आपके लिए यह ठीक है लेकिन आपको जानने की जरूरत है यह 8- 10 घण्टे नही चलता 6-8 घंटे चलता है। फिर भी इतना आपके लिए सही है अगर आप ज्यादा बैटरी बैकअप चाहते है तो प्राइस के हिसाब से उसे भी अपने लिए चुनाव कर सकते है।

आशा है हमको की आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आई होगी कैसे आप अपने लोए उन जरूरतों को ध्यान में रखकर अच्छा लैपटॉप का चुनाव कर सकते है, अगर आपके मन मे लैपटॉप या किसी बहु अन्य चीज़ों से जुड़े सवाल है तो आप कंमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है, हम जल्द से जल्द उत्तर देने का प्रयास करते है। आशा करते है कि आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों या फैमिली को जरूर शेयर करेंगे ताकि वो लोग भी भविस्य में ऐसी चीज़ें ले तो उन्हें इस बारे में पहले से जानकारी हो तो एक अच्छा कदम होगा। हम जल्द ही अपने इस वेबसाइट पर अगली पोस्ट सारी बेतरीन लैपटॉप की लिस्ट प्राइस और रेंज के हिसाब से फुल जानकरी देंगे, धन्यवाद।

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Parhlad Suthar and founder of onlylearns.com

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *