Android Apps बनाकर पैसे कैसे कमाएं – 6 Best तरीके

क्या आप अपना खुद का “Android app बनाकर पैसा कमाना चाहते है ?” लेकिन आपको जानकारी नहीं है खुद का android app बनाकर online पैसे कैसे कमाए जातेहै. आज का यह आर्टिकल उन सभी readers और newbie app developer के लिए बहुत useful होने वाला है जो Android app development करके पैसे कमाना चाहते है.

android-app-se-paise-kaise-kamaye

आजकल हर कोई इन्टरनेट से ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है. अगर आपके अंदर भी कोई skills है तो आप भी घर बैठे ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कमा सकते है. इन्टरनेट से पैसे कमाने के बारे में मैंने कई सारे आर्टिकल लिखे है जिनको आप  Make Money Category में पढ़ सकते है. “Android app se paise kaise kamaye.”

आज मैं आपको इस आर्टिकल में खुद के Android app development करके पैसे कैसे कमाए जाते है उसके बारे में जानकारी दूंगा. इसके साथ-साथ आपको Android app से पैसे कमाने के 6 तरीके भी बताऊंगा जिससे आप कुछ earning कर पाएंगे. Android app developer को तो फिर भी पता होता है app बनाकर पैसे कैसे कमाए जाते है, लेकिन एक Normal internet user और newbie app developer को ज्यादा जानकारी नहीं होती इसके बारे में.

बहुत सारे इन्टरनेट उपयोगकर्ता को सही जानकारी ही नहीं होती आखिर एक app developer अपने एप्लीकेशन से कमाई कैसे करता है. इस आर्टिकल में आपको Complete जानकारी दूंगा, जिसे पढने के बाद आप अच्छी तरह समझ जाएंगे “Android app banakar paise kaise kamaye.”

Android apps से पैसे कमाने के 6 तरीके

सबसे पहली और जरुरी चीज है आपको एक app बनाना है जिससे आप कमाई करना चाहते है. एप्लीकेशन बनाने के लिए आप Android Studio और Online app Builder का प्रयोग कर सकते है. मैं आपको Android Studio use करने की सलाह दूंगा क्योंकि इसमें आप जैसी चाहे वैसी एप्प बना सकते हो. अगर आपको बिलकुल भी coding knowledge नहीं है तो Online app Builder का प्रयोग कर सकते है. तो चलिए अब उन 6 तरीकों को जान लेते है.

1. Advertisements

App से पैसे कमाने का सबसे Popular और Main Source Advertisements है जिसे छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा app developer use करता है. आजकल लगभग सभी apps में ads देखने को मिलती है जो app developer की कमाई का जरिया होता है. Admob और facebook audience network के अलावा भी बहुत सारे third-party ad networks जो आपको ad service provide करवाते है. जिनकी लिस्ट नीचे देख सकते हो.

  • Admob
  • Facebook audience network
  • AppLovin
  • Vungle
  • AdColony
  • Appnext

2. Sponsorship

अगर आपका App idea बढ़िया है और आपको लगता है की यह भविष्य में बहुत बड़ी कंपनी बन सकती है तो आप sponsor find सकते है. जिससे आपको monthly subscription के हिसाब से पैसे मिल जाएंगे और आप अपने users को ad-free experience provide करवा सकते है.

यह एक तरह की आर्थिक मदद होती है ऊपर उठने के लिए. इसके लिए good app idea होना बहुत जरुरी है ताकि सामने वाली कंपनी को भी Proud हो. मैं अच्छी तरह जानता हूँ यह थोड़ा मुश्किल काम है लेकिन impossible नहीं

3. In-App purchases

आपने Google Play Store पर बहुत सारे apps देखे होंगे जिनके Free और Paid दोनों Version होते है. आप भी ऐसा कर सकते है Free वाली apps में कम Feature और Paid apps में ज्यादा सुविधाएँ दे सकते है ताकि User उस app को खरीदना चाहे.

In-App purchases आप तभी use करे, जब आप user को कुछ unique value provide करवा रहे हो वरना आपकी app कोई नहीं खरीदेगा. App price भी normal रखे ताकि user afford कर पाए.

4. Affiliate Marketing

Affiliate Marketing का नाम तो आपने जरुर सुना होगा. अगर नहीं सुना तो आपको बता दूँ Affiliate Marketing एक तरह से किसी भी Product को बेचने (sell) पर मिलने वाला Commission होता है. किसी भी कंपनी का affiliate partner बनने के लिए affiliate program join करना पड़ता है.

प्रोडक्ट को sell करने के लिए आपको अपनी एप्लीकेशन पर उस प्रोडक्ट का affiliate link डालना होगा, जब कोई व्यक्ति आपके affiliate link से उस प्रोडक्ट को लिंक से खरीद लेगा तब आपको कुछ Commission मिल जाएगा. यह Commission depend करता है सामने वाली कंपनी के ऊपर वो आपको कितना देने वाली है. बहुत सारी कंपनी है जो affiliate program provide करवाती है उनमे से 2 का नाम बता रहा हूँ. इसमें आपको सामने वाली कंपनी का प्रोडक्ट sell करवाना होता है, आपको बस अपना affiliate link शेयर करना है बाकी सारा काम कंपनी का.

  • Flipkart affiliate
  • Amazon affiliate

 

5. Referral Marketing

आपने बहुत सारी ऐसी एप्लीकेशन देखी होगी जो Referral और share करने का पैसा देती है. इससे कंपनी का userbase बहुत बड़ा हो जाता है जिससे Sponsorship और Affiliate Marketing करना आसान हो जाता है.

अगर आपके पास userbase काफी बड़ा है तो third-party brands और products को Referral करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते है. यह भी एक तरह से Affiliate Marketing ही होती है लेकिन इसमें आपको affiliate program join करने की जरुरत नहीं पड़ती कंपनी से सीधा संपर्क होता है.

6. Offerwall

Offerwall की मदद से भी आप अच्छे खासे पैसे earn कर सकते है. Offerwall आपको ज्यादातर Earning apps में देखने को मिलेगा, जिसमे किसी भी offer को complete करने पर user को coin और point मिल जाते है. ज्यादातर Offerwall apps install करने वाले ही होते है.

अगर आप अपनी एप्लीकेशन में टास्क बगेरा का कोई सिस्टम जोड़ रहे है तो Offerwall का इस्तेमाल कर सकते है. बिना लालच दिए बहुत कम user offer complete करते है. इसलिए Offerwall ज्यादातर Earning apps में देखने को मिलता है.

Android apps से पैसे कमाने का best तरीका कौन-सा है

अगर आपके पास ज्यादा users नहीं है तो Advertisements ही आपके लिए सही तरीका है. ज्यादातर app developer, Advertisement से ही पैसा कमाते है क्योंकि इसको इस्तेमाल करना आसान होता है और कमाई भी अच्छी खासी होती है. जब आप अपनी एप्प में Advertisement ना लगा पाओ तब ऊपर दिए गए earning tips को आजमा सकते हो.  मैंने आपको वो 6 तरीके बताएं है जो बड़ी-बड़ी apps use करती है.

क्या Google हमे apps install करने का पैसा देता है ?

बहुत सारे लोग ऐसे सोचते है की apps install करने से app developer की कमाई होती है और Google उनकों पैसा देता है, तो यह एक दम गलत है. Users द्वारा app इनस्टॉल करने पर app developer को Google एक भी पैसा नहीं देता, भले ही आपकी apps को 1 करोड़ install भी क्यों ना मिले हो.

हाँ यह बात बिलकुल सच्च है की आपको जितना ज्यादा इनस्टॉल मिलेंगे उतने ज्यादा आपके users बढ़ेंगे और आपके जितना ज्यादा users होंगे कमाई उतनी ज्यादा बढ़ेगी. कमाई का तरीका आपको Decide करना होता है, आप अपना traffic monetization कैसे करेंगे.

एक बात को दिमाग में बैठा ले जो आपके user है वही आपकी कमाई है, बाकी Google आपको कुछ नहीं देगा apps इनस्टॉल करने के बदले. Google के Product admob के ads अपने apps में लगाकर आप कमाई जरुर कर सकते हो.

Conclusion: अब आप अच्छे से समझ पाए होंगे Android apps बनाकर पैसे कैसे कमाए. इसके लिए मैंने आपको 6 तरीके बताएं है जिनको इस्तेमाल करके आप अपनी apps से कमाई कर सकते है. मुझे कमेंट में जरुर बताएं आपको कौन-सा तरीका अबसे अच्छा लगा. अगर अब भी आपका कोई सवाल है तो कमेंट करके पूछ सकते हो. धन्यबाद

हमेशा की तरह Android apps बनाकर पैसे कैसे कमाए? यह जानकारी भी आपको अच्छी लगी होगी, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिलकुल ना भूले.

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Parhlad Suthar and founder of onlylearns.com

5 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  1. Muze coding nahi aati hai toh mai Online App Builder se free me app bana sakta hu kya? aur Online App Builder se app mobile pe banata hai ya PC pe? plz… reply… plz…

    • Han Aap Online Apps Builder ki madad se apps bana sakte hai. Online apps Builder Mobile or Computer dono par kaam karte hai. Mobile me banana thoda sa muskil kaam hai or time jyada lagta hai. Agar aapke paas computer hai to computer par hi try kare.

      • best mobile app monetization network ke mamle me Admob or Facebook Ads Network dono hi best hai. Admob ko facebook hi takkar deta hai or koi nahi.