AdMob क्या है, AdMob से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

क्या आप जानना चाहते है, एडमोब क्या है? (Admob Kya Hai), AdMob कैसे काम करता है और AdMob से पैसे कैसे कमाए ? आज के समय में इन्टरनेट से पैसे कमाना मुश्किल नहीं है बस आपके अंदर Skills होना चाहिए. आजकल तो इन्टरनेट से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके भी मौजूद है.

admob-kya-hai

अगर आप Blogger या Youtuber है तो Advertising Network Adsense के बारे में तो जरुर सुना होगा. जिससे आप अपने वेबसाइट और Youtube video पर advertisement दिखाकर अच्छी खासी earning कर सकते है और पैसे कमाने का यह एक trusted way है.

Google आपको बहुत सारी Free Services प्रदान करता है जैसे ब्लॉगर पर आप फ्री ब्लॉग/वेबसाइट बना सकते हो, Youtube पर आप विडियो डालकर पैसे कमा सकते हो. ठीक ऐसी ही एक और सर्विस है जिसे Admob कहते है. इस आर्टिकल में हम जानेगे “Admob क्या है और Admob से पैसे कैसे कमाए.”  

Admob Kya Hai ? What is AdMob in Hindi ?

AdMob एक Mobile advertising Service है जिसे Google द्वारा चलाया जाता है. आप जानते होंगे वेबसाइट और youtube video में ads लगाने के लिए हम Google Adsense का इस्तेमाल करते है ठीक उसी प्रकार mobile application में ads लगाने के लिए AdMob का इस्तेमाल होता है.

बहुत से लोग सोचते है App Developer की कमाई कैसे होती है क्योंकि Google Play Store और Apple store (limited free app) पर हमे तरह-तरह की application बिलकुल Free में मिल जाती है. आपको बता दूँ Mostly App Developer अपनी app से कमाई करने के लिए ads का सहारा लेते है.

AdMob एक ऐसी Mobile advertising Service जिसकी मदद से App Developer अपनी apps पर ads लगाकर कमाई कर सकता है. सिर्फ AdMob ही Mobile Advertising Service provide नहीं करवाता बल्कि बहुत सारे ऐसे Mobile Advertising Network है.

AdMob सबसे अच्छा Mobile Advertising Network माना जाता है क्योंकि इससे अच्छी खासी कमाई की जा सकती है. अगर आप भी app development करते है तो AdMob के ads लगाकर कुछ पैसे कमा सकते है, यह Android और iOS दोनों के लिए Available है.

AdMob का इतिहास – History of AdMob

Admob की Parent company यानि मालिक Google है, लेकिन AdMob को Google ने नहीं बनाया. AdMob की शुरुआत Omar Hamoui ने 10 अप्रैल 2006 में की थी. November 2009 में Google ने 750 million Dollars में इसे खरीद लिया. AdMob को खरीदने के लिए Apple Company ने भी अपनी रूचि दिखाई थी लेकिन गूगल ने भारी भरकम रकम चुकाकर इसे खरीद ही लिया.

27 मई 2010 को Mobile advertising Service Admob पूरी तरह से Google के नाम हो गई. शुरुआत में यह एक सीधा आधा Mobile advertising Network था लेकिन बढ़ते समय के अनुसार इसमें काफी features जोड़े गए और आज Admob दुनिया का No.1 mobile advertising platforms माना जाता है. इसका Headquarter Mountain View, California, U.S. में है.

AdMob Ads के प्रकार – Types of Ad formats in AdMob

एडमोब के पास कई प्रकार के Ad formats है जिन्हें आप अपनी जरुरत के अनुसार इस्तेमाल कर सकते है. नीचे आप पढ़ सकते है AdMob में कौन-कौन से Ad Formats है जिन्हें आप इस्तेमाल कर सकते है.

Banner : यह एक basic ad format है जो स्क्रीन के नीचे और ऊपर की तरफ लगाया जा सकता है. आमतौर पर इसका size 320 x 50 होता है.

Interstitial : यह Full-page ads होती है जिसे इंटरस्टिशियल कहा जाता है. यह Image और video content दोनों को Support करती है. Interstitial ad User को सबसे ज्यादा परेशान करती है क्योंकि यह पूरी स्क्रीन पर दिखाई देती है. इसका Revenue काफी High होता है.

Rewarded : विडियो ad ज्यादातर Games में देखने को मिलती है, जब उपयोगकर्ता उस विडियो को पूरा देख लेता है तो उसे कुछ coin या Point मिल जाते है, इसे Rewarded video ad कहते है. अगर आप विडियो एड्स दिखाकर किसी को कॉइन देना चाहते है तो Rewarded video ad का प्रयोग कर सकते है.

Native : यह Customizable ad format होता जो आपकी app में ही घुल-मिल जाता है और थोड़ा Pro look भी देता है, इस ad format से user को पता नहीं चल पाता ये ad है या content. क्योंकि ad ही ऐसी होती है.

Note : फिलहाल Native ad feature सभी publishers को नहीं दिया गया क्योंकि अभी beta में release किया गया है .

AdMob कैसे काम करता है ?

AdMob एक Mobile Advertising Platform है इसलिए इसपर ज्यादातर Ad app install करने की ही आती है. मान लो आपने app develop कर लिया और आप इसे Advertising के जरिए लोगों तक पहुँचाना चाहते हो, आपने अपना एप्प promotion करवाने के लिए Google को पैसे दिए, अब Google दूसरे Developer की app पर आपके ad दिखाएगा.

आपने जो पैसा Google को दिया उसका कुछ हिसा Google खुद रख लेगा और कुछ हिसा उस app Developer को देगा जिसकी एप्प पर आपके ad दिखाए है. यह एक तरह से Circle चलता है, हर कोई अपना Business बढाने के लिए advertising का सहारा लेता है. जिससे Google और app Developer दोनों की कमाई हो जाती है.

AdMob Account कैसे बनाए? How to make AdMob Account in Hindi?

अगर आपके पास पहले से Google Adsense Account है तो आपको AdMob अकाउंट बनाने की जरुरत ही नहीं पड़ेगी, क्योंकि एडमोब भी Google Adsense से जुड़ा हुआ है. AdMob और Adsense दोनों Advertising Platform गूगल के ही है, इसलिए इन दोनों प्लेटफार्म को एक दूसरे से जोड़ रखा है. AdMob की Payment भी Adsense के द्वारा ही आती है.

सबसे पहले आप इस पेज AdMob Login पर जाए. अगर आपका Google adsense account बना हुआ है तो लॉग इन करे नहीं तो signup करके बहुत ही आसानी से अकाउंट बना सकते हो. एक बात का ध्यान रखे 1 इंसान 1 ही अकाउंट बना सकता है और जिस Email ID से आपका Adsense बना हुआ है उसी Email से Admob अकाउंट लॉग इन करे.

Conclusion: अब आप अच्छे से समझ गए होंगे “AdMob क्या है, AdMob से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जा सकते है“. अगर आप app developer है तो अपनी एप्प में AdMob के ad लगाकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते है. आपका AdMob से related कोई भी सवाल है तो कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछे.

AdMob क्या है ? यह आर्टिकल अच्छा लगा तो इसे शेयर करना तो बिलकुल ना भूले. धन्यबाद

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Parhlad Suthar and founder of onlylearns.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *