Apps में AdMob Ads Placement करने का सही तरीका

Hello Learners, AdMob क्या होता है और इससे पैसे कैसे कमाए जाते है इसके बारे में पहले ही बता चुका हूँ. अगर आप Newbie app Developer है या फिर किसी Online Platform की मदद से Apps बना रहे है तो आपको Apps में AdMob Ads को Placement करने का सही तरीका पता होना चाहिए.

पैसे कमाने के लालच में यदि आपने Wrong Ads Placement की तो आपका AdMob Account Danger Zone में जा सकता है. पिछले एक आर्टिकल में मैंने AdMob Account Suspend होने से बचाने के लिए 8 जरुरी टिप्स बताए थे. इस इ की मदद से हम जानेगे Apps में AdMob Ads को सही से Placement कैसे करे. एक साथ कितने Banner, Interstitial और Rewards video ads लगाने चाहिए ताकि हमारा AdMob safe रहे

Apps-par-AdMob-ads-lganae-ka-sahi-tarika

AdMob Account Safe रखने के लिए AdMob Ads Placement कैसे करे.

अगर आप किसी के कहने पर या खुद ही बिना Admob Ads Placement Policy पढ़े Ads implant करेंगे तो आप अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने जा रहे है. इस आर्टिकल में बताए गए Tips को Follow कर लेंगे तो आपका AdMob account काफी हद तक Safe रहेगा. तो चलिए जान लेते है AdMob account safe रखने के लिए Correct Ads implementation कैसे करे.

AdMob Banner Ads Placement Guidelines

आपके पास Screen का Limited Size होता है और उसमे 320*50 size की Ad Placement करनी पड़ती है. इसमें आपके सामने सबसे बड़ी समस्या यह आती है की कितनी Advertisement लगाए? अगर आप Fixed Banner ads लगाना चाहते है तो Bottom और top में से किसी एक जगह लगाए. Bottom और top दोनों जगह पर Fixed ads लगाने से यूजर को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

एक Page पर 2 से ज्यादा Banner Ads ना लगाए, एक Fixed और एक Content के बीच में. एक बात का औरध्यान रखे कभी भी Button के पास Banner Ads मत लगाए क्योंकि यह AdMob की Policy के खिलाफ है. इससे Accidental Clicks मिलेंगे जिन्हें Invaild Clicks कहा जाता है, Invaild Clicks बढ़ने पर आपका अकाउंट खतरे में जा सकता है.

AdMob Interstitial Ads Placement Guidelines

Interstitial को rich ads भी कहा जाता है क्योंकि यह Mobile Screen को पूरा Cover कर लेती है. AdMob publishers को interstitial ads carefully implement करना होता है. इसको इस्तेमाल करने से पहले आपको 2 बातों को ध्यान में रखना होता है.

  • 1. Provide Good User Experiences
  • 2. Avoid Accidental Clicks.

Interstitial Ads implementation करने के लिए आपको कई सारे Rules Follow करने पड़ते है, जिससे Good User Experiences Provide करवा सको और Accidental Clicks से भी बच सको.

1. App Open करते ही Interstitial Ads नहीं आनी चाहिए क्योंकि AdMob इसको Disallow करता है. सबसे पहले App को सही से Load होने दे उसके बाद ही Interstitial Ads Show करवाए.


2. Back Press और App Exit करने पर कभी भी Interstitial Ads Show मत करवाए, यह भी AdMob Policy के खिलाफ है.


3. एक साथ 2 Interstitial Ads Show मत करवाए. इससे User को काफी परेशानी होती है और AdMob भी Allow नहीं करता इसलिए Recurring interstitials मत इस्तेमाल करे.


4. Next Page Load होते ही Interstitial Ads Show नहीं होनी चाहिए. जब User कोई Action करे तभी Ads Show करवाए.


5. कभी भी ऐसी जगह Interstitial Ads ना लगाए जहा Button पर क्लिक करने के बाद भी Next Page ना खुले. इससे Button पर क्लिक करने से User को सिर्फ Ads ही दिखती है, ऐसी चालाकी कभी ना करे.


6. हर एक Action के बाद Interstitial Ads Show नहीं होनी चाहिए. अगर आप ऐसा करोगे तो यूजर ना चाहते हुए भी Ad पर क्लिक करेंगे जो एक तरह से Accidental Clicks होंगे.

AdMob Rewarded Video Ads Placement Guidelines

Rewarded Video Ads ज्यादातर Gaming apps में देखने को मिलते है और Video Ads देखने के बदले में Coin मिलते है. AdMob ने Rewarded Video Ads के लिए Tough Policy नहीं बनाई है क्योंकि AdMob को पता है User तभी Video Ads देखेगा जब Intrested होगा.

AdMob आपसे कभी नहीं कहता की Rewarded Video Ads देखने के बदले में आपने User  को Coin/Point दिया है या नहीं. यह बस आपके और User के बीच का Connection होता है क्योंकि कोई भी व्यक्ति फालतू में 30 sec waste तो करेगा नहीं.

आप User को कभी भी Game ना करे. AdMob ने विडियो Ad दिखाने की कोई Limit तो Fix नहीं की मगर फिर भी आप एक दिन में एक यूजर को 5-7 बार ही Rewarded Video Ads दिखाना आपके लिए फायदेमंद रहेगा नहीं तो AdMob को शक हो सकता है.

In Conclusion

अब आपको पता चल गया होगा Apps में AdMob Ads को Placement करने का सही तरीका क्या है? अगर आप AdMob की नीतियों के खिलाफ जाओगे तो आपका अकाउंट सिर्फ उतने दिन ही चलेगा जब तक AdMob को आपकी हरकतों का पता नहीं चलता, जिस दिन पता चला उस दिन आपकी खटिया खड़ी हो जाएगी. बाकी मैं तो यही कहना चाहूँगा आप Batter Ads Placement करे ताकि Good User Experiences मिले और Accidental Clicks से भी बच सको.

उम्मीद करता हूँ AdMob Ads Placement कैसे और कहाँ-कहाँ करनी है यह पता चल गया होगा. जानकारी अच्छी लगी तो शेयर अवश्य करे, धन्यवाद.

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Parhlad Suthar and founder of onlylearns.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *